जिला प्रमुख ने की पन्द्रहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग योजना की समीक्षा
Oplus_16908288
अजमेर 19 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की योजना जिनमें पन्द्रहवे वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को निर्देश प्रदान किये गये कि जिन कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।उन्हे मौके पर आगामी सात दिवस में प्रारम्भ/पूर्ण करावें। ऐसे कार्य जिनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है और मौके पर प्रारम्भ नहीं कराये गये उन समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध सीसीए नियम 17 के तहत कार्यवाही प्रारम्भ की जावें साथ ही जिला स्तरीय टीम का गठन कर पूर्ण/अपूर्ण एवं प्रारम्भ/अप्रारम्भ कार्यो का सत्यापन कर आगामी सात दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।