21 November 2025

नवनीत सिंह टूटेजा को नई अहम जिम्मेदारी,संगठन को मिलेगी नई मजबूती.

0
IMG-20251118-WA0013

बिजयनगर 18 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नागौर विधानसभा (109) का प्रभारी नवनीत सिंह टूटेजा को नियुक्त किया है। टूटेजा वर्तमान में प्रदेश सचिव के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं।

Oplus_16908288

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि—“मुझ पर जताए गए विश्वास को मैं पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा।”नवनीत सिंह टूटेजा ने आगे कहा कि BLA प्रशिक्षण कार्यक्रम व “Vote Chor Gaddi Chhod” अभियान के दूसरे चरण को सशक्त करने के लिए वे पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे, जिससे संगठन में और अधिक मजबूती आएगी।यह नियुक्ति कांग्रेस संगठन में नई गति, उत्साह और समन्वय स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी। सिंह बिजयनगर निवासी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page