भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
केकड़ी 18 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/वरिष्ठ पत्रकार दिनेश वैष्णव) भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजितकेकड़ी भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा में गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हंसा जाट एवं स्टाफ सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर, तिलक लगाकर तथा कलम भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 8 अनुशासित एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी उपरणा और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।बीकार्यक्रम के प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार और अनुशासन का विकास आवश्यक है। शिक्षक ही युवा पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों के अनुकरणीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वचन भी दिए।परिषद के शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने भारत विकास परिषद द्वारा संचालित विभिन्न सेवा एवं संस्कार प्रकल्पों की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ,विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
