ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का किया आयोजन
कुशायता 18 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर मंगलवार रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तें समय पर नहीं आ रही हैं, जिससे आवास निर्माण कार्य लंबित पड़ा हुआ है। इसके साथ ही टंकी से लेकर सोकरण मीणा की दुकान तक क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र दुरुस्त करवाने की मांग भी की गई।

अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिए ठेकेदार द्वारा जल्द ही गाड़ी लगाई जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण मकानों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।मौसम संबंधी बीमारियों के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी एवं सावधानियां बताई गईं।रात्रि चौपाल में विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बेरवा, ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिंह चौधरी, कनिष्ठ सहायक राकेश गुर्जर, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय की प्रशासक रसाल देवी खारोल, शिवराज खारोल, ई-मित्र संचालक सांवरा मीणा, तथा चौकीदार जगदीश खारोल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।