भारत विकास परिषद द्वारा एनीमिक बालिकाओं को गुड़–चना वितरणस्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल
केकड़ी 17 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/वरिष्ठ पत्रकार दिनेश वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवनारायण बालिका विद्यालय अजमेर रोड केकड़ी श्री सुधा सागर स्कूल राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय कादेड़ा खवास तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगांव में एनीमिक बालिकाओं को एनीमिया राहत पैकेट वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में इम्यूनिटी बढ़ाने, हेमोग्लोबिन स्तर सुधारने तथा कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित रहा।परिषद के शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मानकों के आधार पर एनीमिक बालिकाओं का चयन कर उन्हें गुड़–चने के 10–10 पैकेट प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि गुड़ और चना आयरन का प्राकृतिक स्रोत है, जो एनीमिया से पीड़ित बालिकाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। परिषद का उद्देश्य बालिकाओं को नियमित पोषक आहार के प्रति जागरूक कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर उपस्थित रहे। उन्होंने परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा प्रकल्प बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन पाठक तथा चना गुड वितरण कार्यक्रम वरिष्ठ सदस्य कैलाशचंद जैन ,रामनरेश विजय ,विष्णु साहू , यज्ञनारायण सिंह शक्तावत ,निहाल चंद मेड़तवाल ,आभा बैली , अंजू विजय ने बालिकाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया तथा नियमित पोषण ग्रहण करने पर जोर दिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। परिषद ने आगे भी स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।