21 November 2025

किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च आपदा राशि नहीं का भुगतान नही मिलने पर किसानों में रोज व्याप्त

0
IMG-20251117-WA0014

सावर 17 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान राज्य आपदा प्रबंधक विभाग की ओर से खरीफ फसल खराब 2024 का मुआवजा व्रत 17 दिसंबर को किसानों के बैंक शाखा खातों में ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि कुछ किसानों को अब तक भी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो सका है पीड़ित किसान सोमवार को ट्रैक्टर मार्च रैली निकालकर सराना से 12 मिल तक ट्रैक्टर मार्च निकाले। इसमें ग्राम सोखलिया पिपरौली भगवन्तपुरा कोटडी बडला केरिया कला मोहम्मदगढ़ बरोल गोयला माधोपुरा आदि गांव के किसानों ने हिस्सा लिया। किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष बलराम भिचर ने बताया कि ग्राम हल्का पटवारी क्षेत्र में करीब 3000 किसानों का बडौदा राज क्षेत्र ग्रामीण बैंक में खाते थे ।

आपदा विभाग ने 17 सितंबर को ही किसानों के खाते में पैसे डाल दिए गए मगर इन चार पंचायत का आपदा मुआवजा राशि 60 दिनो बाद भी नहीं मिली। अब टाटोटी तहसीलदार पुलिस थाना सराना अधिकारी के सामने समझौता हुआ । कि आगामी 24 नवंबर 2025 को आपदा प्रबंधन राशि डाल दी जाएगी किसानों में खुशी है कि ट्रैक्टर मार्च को सराना 12 मिल तक रोक दिया है। प्रशासन पर विश्वास है इस आपदा राशि में प्रत्येक किसानों को 33% फसल खराब होने पर अधिकतम 17000 रुपए मिलते हैं।

किसानों का कहना है कि अभी रबि का सीजन चल रहा है किसान पाई पाई के मोहताज हो रहा है । तत्काल किसानों को बाकी की रकम दी जानी चाहिए ओर मुआवजा 24 नवंबर को नहीं मिलने पर मांहापड़ाव डालेंगे । किसान सुरेश रियाड, नाथूलाल प्रजापत, तेजू परमेश्वर शैतान रतनलाल,सुखपाल जाट ईश्वर सिंह रणजीत भीचर आदि मौजूद रहे।

Oplus_16908288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page