21 November 2025

पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम:मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण एवं विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
IMG-20251117-WA0009

सावर 17 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सरवाड़ बंटी देवी राजपूत द्वारा ग्राम ताजपुरा के मतदान केंद्र (भाग संख्या 71)का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची में शुद्धता एवं समयबद्ध अद्यतन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्र मतदाताओं को जोड़ने तथा गणना प्रपत्रों के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।

Oplus_16908288

ताजपुरा विद्यालय परिसर में तहसीलदार द्वारा समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने परिवार के गणना प्रपत्र समय पर भरने परिवार-लिंकिंग सुनिश्चित करने तथा पड़ोसियों को भी इस प्रक्रिया में सहयोग देने हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदाता सूची के महत्व एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता की जिम्मेदारी के बारे में भी प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page