मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने किया सथाना गौ चिकित्सालय का निरीक्षण
बिजयनगर 17 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने सोमवार को सथाना स्थित गौ चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सा व्यवस्था, चारे-पानी की स्थिति तथा बीमार गौवंश के उपचार व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

विधायक कानावत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए तथा गौवंश की सेवा और संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। स्थानीय ग्रामीणों व गौसेवकों ने भी विधायकजी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी गौसेवकों ने “जय गौ माता – जय गोपाला” के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।