21 November 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर का विशेष मध्यस्थता अभियान बिजयनगर में रहा सफल

0
IMG-20251117-WA0017

बिजयनगर 17 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एमसीपीसी एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संचालित किए गए मिडिएशन फॉर दी नेशन अभियान को श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ब्यावर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर द्वारा विस्तृत करते हुए 12 नवंबर से 15 नवंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया गया। न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजयनगर परिसर में मध्यस्थता केंद्र अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्रीमती मीनाक्षी नाथ की देखरेख में इस विशेष अभियान के क्रम में मध्यस्थता शिविर आयोजित किए गए।

Oplus_16908288

15 नवंबर तक न्यायालय के कुल 20 प्रकरण मध्यस्थता के माध्यम से निपटाए गए। विशेष बात यह रही कि इन 20 मुकदमों में से अधिकतर वे मुकदमे निपटे जो पूर्व की समझाइए वार्ता में असफल रह गए थे। गौरतलब है कि इस प्रकार “मध्यस्थता” कोर्ट के मुकदमों को तेजी एवं बिना खर्चे के निपटाने के लिए एक सफल प्रणाली साबित हुई है। तालुका सचिव करणी प्रताप सिंह ने बताया कि पक्षकार अपने मुकदमे में मध्यस्थता करवाने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति न्यायालय परिसर विजयनगर पर जाकर अपना प्रकरण चिन्हित करवा सकते हैं, जहां पर योग्य एवं प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा आपके प्रकरण के निस्तारण के प्रयास किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page