सावर में शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा महिला संगोष्ठी आयोजित
सावर 16 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा रविवार 16 नवंबर 2025 को महिला संवर्ग की संगोष्ठी का आयोजन किया। श्रीमती अनिता खरे प्राचार्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सावर के सभागार में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में श्रीमती मैना मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। प्रथम सत्र में उपशाखा महिला मंत्री चंचल शर्मा ने अपने उद्बोधन में रानी अब्बक्का देवी के जीवन परिचय से अवगत कराया तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की भागीदारी पर विचार प्रस्तुत किए।

उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत ने संगठन की रीति नीति व कार्यपद्धति से अवगत कराया।श्रीमती विमला नांगला ने अपने वक्तव में कहा की महिला शिक्षिकाओं को एक मंच पर लाकर उनके शैक्षिक, बौद्धिक,सामाजिक व संगठनात्मक उन्नयन पर सार्थक संवाद बनाना है।शिक्षा,समानता व गरिमा के लिए संघर्ष सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।अंतिम सत्र में श्रीमती पुष्पा शर्मा द्वारा नई शिक्षा नीति, पुरानी पेंशन यथावत रखने, शिक्षक स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, नए सत्र में नामांकन बढ़ाने, स्कूलों में रिक्त पदों को भरने, बकाया डीपीसी जल्द करने सहित शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत,मंत्री मदनलाल मीणा, महिला मंत्री चंचल शर्मा, महिला उपाध्यक्ष मैना मीणा, लता सैनी, ऊषा नाथावत, कीर्ति शर्मा, भावना शर्मा, रूपम माली,सहित अन्य महिला शिक्षिकाए उपस्थित थी।