ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा ने क्षेत्र के दोर पर
सावर /सरवाड़ 16 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सरवाड़ ब्लांक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के अध्यक्ष डॉ श्याम लाल बैरवा आज सरवाड़ क्षेत्र में दौरा किया इस दौरान उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष औम सिंह राठौड़ गोयला रोहित सिंह चौहान पूर्व सहवरण सदस्य नगर परिषद केकड़ी रहे बैरवा शेरगढ़ में पंचायत समिति सदस्य कमलेश बैरवा के बड़े ससूर घासी राम के निधन पर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे जहां स्व घासी राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी और इसके बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत शेरगढ़ में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं हुए पूर्व केबिनेट चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के कार्य काल में जो विकास कार्य हुए वे ही हुए हैं कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर रखा है अभी तीन चार महीने से वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं आ रही है।

ब्लाक अध्यक्ष ने समस्या सुनी ब्लाक उपाध्यक्ष औम सिंह राठौड़ गोयला ने कहा कि हतोत्साहित नहीं होना है| इस समय एक जुट होकर पार्टी को और डा रघु शर्मा को मजबूत करना है |वरिष्ठ कांग्रेसी शभुं सिंह ने कहा कि अब जनता को कांग्रेस और विकास पुरुष डॉ रघु शर्मा याद आ रहें हैं।