करुणा प्रेम का सर्वोच्च रूप है श्री श्री रविशंकर जी:आशीष सांड
बिजयनगर 16 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व एस आई आर जयपुर संभाग सह प्रभारी आशीष सांड द्वारा श्री श्री रविशंकर जी महाराज से जयपुर में शिष्ट्राचार की भेट करते हुए बिजयनगर आगमन का न्योता दिया ।

इस अवसर पर आशीष सांड द्वारा बताया गया कि श्री श्री रविशंकर जी महाराज विश्वव्यापी आध्यात्मिक और मानवतावादी धर्मगुरु हैं, जो ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं। भारत के शीर्ष गुरुओं और आध्यात्मिक गुरुओं में से एक, गुरुदेव अपने ज्ञान और शिक्षाओं से लोगों को प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं। उनके विचार सदभाव और अपनत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के बीच प्रेम और करुणा फैलाने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हैं।

गुरुदेव ने तनाव-मुक्त, हिंसा-मुक्त समाज के स्वप्न के प्रति विश्व भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आर्ट ऑफ लिविंग 180 देशों में संचालित है, तथा ध्यान, योग और अद्वितीय श्वास-आधारित तकनीकों सहित कार्यक्रम प्रदान करता है। उन्हें शांति के दूत के रूप में भी जाना जाता है। श्री श्री रवि शंकर जी महाराज ने जल्द ही विजयनगर आने की बोला है।