भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती: जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सावर में आज
सावर 15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मू उपलक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन प्रांगण में किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए शनिवार को सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12:30 से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा !कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम , सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागड़ी , सावर उपखंड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा , तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण शिरकत करेंगे! इस अवसर पर जनजाति क्षेत्र की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा !
