69वी जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय की खेलकूद संस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह।
भिनाय/बांदनवाड़ा/अजमेर 15 नवम्बर /चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती ग्राम एकलसिंगा के टैगोर ग्लोबल स्कूल में चल रही 69 वी जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालय 11 वर्ष आयु वर्ग छात्र- छात्रा खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता का समापन समारोह पंचायत समिति भीनाय के प्रधान संपत राज लोढा के मुख्य आतिथ्य व भीनाय मंडल भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर प्रधान संपत राज लोढा ने कहा कि जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई व हारने वाले खिलाड़ी निराश ना हो एवं नियमित अभ्यास करते रहे जिससे कि आने वाले दिनों में उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी l मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
शारीरिक शिक्षक प्रकाश वैष्णव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में आन अकैडमी पब्लिक स्कूल केकड़ी ने छात्र व छात्रा दोनों वर्गों में वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह खो खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुन पुरा ने छात्र व छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया l एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहल पब्लिक स्कूल देवलिया कला के छात्र अंकित गुर्जर ने 50 मीटर, 100 मी दोड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया l वैष्णव ने जिमनास्टिक व, सांस्कृतिक और साहित्य के परिणाम भी बताएं , सभी विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया गया ,टैगोर स्कूल के संचालक राजेश जोशी ने आज के दिन बाल दिवस होने पर सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी ,व कहा कि आगामी सत्र में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इसी विद्यालय में कराया जाएगा ।

अध्यापक दिनेश वैष्णव व विनय सिंह भाटी ने लोकगीत प्रस्तुत किया टैगोर ग्लोबल स्कूल एकलसिंगा की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज कुमावत पार्षद केकड़ी, पीईओ विश्वेर प्रसाद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त कियेl कार्यालय कर्मी व निर्णायको का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया l टैगोर ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य मुक्तेश रोहिला ने आभार व्यक्त किया ।संचालन अध्यापिका ज्योति ने किया ।
