राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण,बिजयनगर उप जिला चिकित्सालय में हुआ सामूहिक गायन
बिजयनगर 15 नवम्बर (केकड़ी/तरनदीप सिंह) विभागीय निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज राजकीय उप जिला चिकित्सालय, बिजयनगर में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में चिकित्सालय के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल टीम एवं प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के दौरान पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय विरासत के प्रति सम्मान है, बल्कि कर्मचारियों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
