बाल दिवस पर लगा फैंसी ड्रेस व व्यंजनों का मेला,बच्चों ने टीमवर्क,आत्मविश्वास व रचनात्मकता का किया प्रदर्शन
कुशायता,15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय सहित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता, गोरधा,पिपलाज, कुशायता का झोपडा, कीडवा का झोपडा, चिकलिया लोधा का झोपडा, मेहरूखुर्द, बिसुदनी तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेड़ा समेत आसपास के सभी विद्यालयों में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा, टीमवर्क और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।—प्रधानाचार्य ने किया बाल मेले का शुभारंभकार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “बच्चे ही भारत के उज्ज्वल भविष्य के कर्णधार हैं, हमें उन्हें सही दिशा, शिक्षा और संस्कार देने चाहिए।”
स्वादिष्ट व्यंजनों का उठा लुत्फ़
बाल उत्सव का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक और विविध व्यंजन थे।बच्चों ने अलग-अलग थीम पर आधारित स्टॉल सजाकर अपनी पाककला का बेहतरीन परिचय दिया। सहपाठियों व शिक्षकों ने भी इन व्यंजनों का आनंद लिया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्रफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न रूपों में तैयार होकर रचनात्मकता और आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया।बच्चों के वेशभूषा और प्रस्तुति को देखकर अभिभावक व शिक्षक उत्साहित दिखाई दिए।

गोरधा विद्यालय में जलेबी वितरणगोरधा स्कूल में शिक्षकों की ओर से छात्राओं को जलेबी का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और अधिक बढ़ गया।—नेहरू जी के जीवन पर विद्यार्थियों ने डाला प्रकाशविद्यालयों में विद्यार्थियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। वे देश के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे।उन्होंने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताया था, इसलिए ही उनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।विद्यार्थियों ने नेहरू जी के जीवन से जुड़ी कविताएँ, प्रेरक प्रसंग तथा नेहरू जी की वेशभूषा धारण कर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के प्रधानाध्यापक पुष्कराज, व्याख्याता हंसराज मीणा, सुमित कुमार मेघवंशी, चेतन कुमार लेकर, वरिष्ठ अध्यापक बजरंग कहार, घीसालाल मीणा, योगेश कुमार यादव, बनवारीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत, मुकेश कुमार जांगिड़, हजारीलाल मीणा आदि मौजूद रहे।—