धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में सावर में जनजातिय गोरव दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनजातियों की भावना शक्ति एवं विरासत का जश्न मनाया गया,
- सावर में जनजातिय गोरव दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनजातियों की भावना शक्ति एवं विरासत का जश्न
सावर 15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सावर बस स्टैंड पर डां, भीमराव अबेडकर सामुदायिक भवन में किया गया है| इसमें राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया है|

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने गणमान्य व्यक्ति यो के साथ जन जाति प्रतिभा को समानित किया गया है| धरती आबा भगवान मुडा की150 वी जयंती के उपलक्ष्य में जनजातिय गोरव दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय की भावना शक्ति एवं विरासत का जश्नन मनाया गया है|इसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में वंदे मातरम 150 के अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामुदायिक गायन किया गया,साथ ही राजकीय विद्यालयों की छात्राओं ने तेहराताली नृत्य आदिवासी दिवस मनाया गया है| इसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम वंदे मातरम @ 150 के अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामुदायिक गायन किया गया साथ ही राजकीय विद्यालयों कि छात्रों ने तेरह ताली नृत्य आदिवासी लोकनृत्य तथा कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया है।

लोक कलाकारों ने मश्क़ वादन तथा कच्छी घोडी नृत्य की पुस्तुत दी,कठपुतली कला के प्रदर्शन ने ग्रामीणों का मन मोह लिया गया है• जिला स्तरीय कार्यक्रम जनजाति प्रतिभा का सम्मान हुआ।उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन पर नया गाँव मीणा से किरण मीणा एवं भैरूलाल मीणा, बाढ का झोपडा से सपना मीणा एवं अकित मीणा, गिरवरपुरा से काजल कुमारी मीणा, कविता कुमारी मीणा, भाडावास से मोनिका लोधा, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के कोमल बलाई पुत्री प्रहलाद बलाई एवं कोमल मीणा पुत्री ईश्वर मीणा निवासी सोकिया का खेडा ,टाकावास से अशोक मीणा एवं साधना कुमारी, चितिवास से रिकू कुमारी अतिमा कुमारी मीणा,गिरवरपुरा से अजय मीणा टाकावास से वर्षा मीणा मीनाक्षी मीणा कोमल मीणा पूजा मीणा को सम्मानित किया गया।

राजीविका के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करने वाली महिला ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के निवासी कमलेश कंवर दरोगा पिपलाज से नोरती देवी लोहार धुधरी से मंजू बैरवा एवं सुगना कहार सावर से मीरा रेगर एवं गीता देवी रेगर को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार राष्ट्र सेवा करने वाले भूतपूर्व सैनिक बाढ का झोपडा के मोहित कुमार मीणा बबलू दरोगा शिवलाल चोधरी एवं अनीश कुमार मीणा को सम्मानित किया गया,तथा प्रगतिशील किसानों में गिरवरपुरा से हेमराज मीणा एवं कल्याण मीणा का सम्मान किया गया

इस अवसर पर केकडी अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी अजमेर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश सावर उप खण्ड अधिकारी डॉक्टर आस्था शर्मा विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव केकडी पंचायत समिति के प्रधान होनार सिंह राठौड़,सावर पंचायत समिति के सदस्य रविन्द्र प्रताप सिंह सावर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी टागावास सरपंच विजय प्रताप सिंह शक्तावत,सावर बीसी एमओ राजेश गुप्ता ,सहायक कृषि अधिकारी रामदयाल कुमावत,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिंह चौधरी अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बेरवा ,सत्यनारायण बेरवा कनिष्ठ सहायक सूर्य प्रकाश जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के व्याख्याता हंसराज मीणा निवासी ठीठोडा माफी, वरिष्ठ अध्यापक योगेश कुमार यादव,सावर पंचायत समिति के सदस्य के प्रतिनिधि मनजीत सिंह शक्तावत ,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के प्रसाशक रसाल देवी खारोल, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के प्रशासक पपिता देवी मीणा, सोहन मीणा रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा चेतन मीणा,।कार्यक्रम का संचालन प्रिंयक दाधीच ने किया।