15 November 2025

केकड़ी में मानवता की मिसाल: रक्त की कमी की सूचना पढ़कर दौड़े चले आए रक्तवीर, 6 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

0
IMG-20251115-WA0024

केकड़ी,15 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ वरिष्ठ दिनेश वैष्णव) राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पिछले कुछ दिनों से रक्त की अत्यंत कमी बनी हुई थी, जिसके चलते उपचाराधीन मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने में भारी कठिनाइयां पैदा हो रही थीं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ब्लड बैंक के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुनेश गोड एवं सीनियर लैब टेक्नीशियन महावीर विजयवर्गीय ने सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के रक्तदान शिविर प्रभारी दिनेश वैष्णव से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया।

सूचना मिलते ही दिनेश वैष्णव ने मामले को गंभीरता से लिया और केकड़ी के सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप ग्रुपों में रक्त आवश्यकता की सूचना प्रसारित की। इस अपील का असर दिखा और प्रेरित होकर शहर के कई रक्तवीर तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आए।

पिता-पुत्र ने एक साथ किया रक्तदान

अनूठा उदाहरण इनमें सबसे प्रेरणादायक उदाहरण रहा केकड़ी के बलाई मोहल्ला निवासी शिक्षक शंकरलाल बधाई और उनके बेटे प्रभात बलाई का। सूचना पढ़ते ही दोनों अस्पताल पहुंचे और अनजान मरीज के लिए रक्तदान किया। छात्र प्रभात बलाई ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। जबकि शिक्षक शंकरलाल बधाई ने अपने जीवन का 29वां रक्तदान कर समाज के सामने अद्भुत मिसाल पेश की।सूचना पढ़कर रक्तदान करने में सुरेश साहू (होमगार्ड), आशीष नामा (कॉलेज छात्र),जयस खटीक (मोटर गैरिज मैकेनिक), उपेन्द्र लक्ष्कार (छात्र, कल्याण कॉलोनी) रक्तवीरों की स्वेच्छा और तत्परता से कुल 6 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिससे कई मरीजों के जीवन बचाने में मदद मिलेगी।

Oplus_16908288

इस पूरे सेवा कार्य में रक्तकोष विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमे ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी: डॉ. मुनेश गोड, सीनियर लैब टेक्नीशियन: महावीर विजयवर्गीय ,नर्सिंग ऑफिसर पदम जैन ,लैब तकनीशियन मनीष सैनी, कालूराम जांगिड़, अदिति चावला एवं ब्लड बैंक काउंसलर विनोद साहू । इन सभी के समन्वित प्रयासों से रक्त की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हुई।यह सामाजिक सहयोग और मानवता का अद्भुत उदाहरण है, जो बताता है कि सही समय पर जागरूकता और जिम्मेदारी कितने जीवन बचा सकती है। केकड़ी के रक्तवीरों ने पुनः साबित किया है कि जरूरत पड़ने पर शहर के रक्तवीर हमेशा एकजुट होकर सेवा कार्यों में अग्रणी रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page