16 November 2025

राज्य स्तरीय प्रसारण के साथ ब्यावर में जनजातीय प्रदर्शनी सम्पन्न,जनजातीय संस्कृति, विकास और विरासत दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

0
IMG-20251115-WA0048
  • ब्यावर में जनजातीय गौरव दिवस उत्सव,प्रदर्शनी, प्रसारण और सम्मान समारोह

ब्यावर, 15 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सलूम्बर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज जिला मुख्यालय ब्यावर के अंबेडकर भवन में किया गया। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी.आर. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत विशेष अतिथि के रूप में तथा पूर्व सभापति नरेश कनोजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने अतिथियों को दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया।

शनिवार को आयोजित इस प्रदर्शनी का औपचारिक समापन भी इसी अवसर पर किया गया।मुख्य अतिथि सी.आर. चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं जनजातीय संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है। मुख्य अतिथि सी.आर. चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासियों के गौरवशाली इतिहास को मुख्यधारा में लाने और जनजातीय समुदाय के उत्थान हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं।

मोदी के नेतृत्व में देश ने भगवान बिरसा मुंडा जैसे महानायक को उचित सम्मान देकर उनके योगदान को राष्ट्र की चेतना में पुनर्स्थापित किया है।उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने सामाजिक समरसता, जनजागरण और जनजातीय पहचान के संरक्षण हेतु अमूल्य योगदान दिया। उनका जीवन ‘‘राष्ट्रप्रेम, साहस और आत्मसम्मान’’ का प्रेरक संदेश देता है।उन्होंने “वंदे मातरम @150”, “एकता मार्च” और “जनजातीय गौरव दिवस” जैसी पहलों को देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने वाला बताया।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि भारत की विविधता ही उसकी शक्ति है, और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए।विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि बिरसा मुंडा का संघर्ष, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायक जीवन-मूल्यों,साहस, सत्यनिष्ठा, समाज सेवा तथा राष्ट्रीय चेतना,को आत्मसात कर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँ।जिला प्रशासन द्वारा आगंतुकों और विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन-संघर्ष, उनके जनजागरण आंदोलन और देश के प्रति योगदान से परिचित कराया गया। 1 से 15 नवंबर तक आयोजित जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ संपन्न हुईं, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्म लाल जाट, एसीईओ गोपाल लाल, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page