चाचा नेहरू’ के जन्मदिन पर सजी छात्रों की रचनात्मक दुनिया: आसींद मॉडल स्कूल में बाल मेले का सफल आयोजन
- बाल मेले का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने किया निरीक्षण।
आसींद 15, नवम्बर (केकड़ी पत्रिका /विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद के मॉडल स्कूल में शुक्रवार, 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की आकर्षक स्टॉल लगाई।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने फीता काटकर किया। वे इस अवसर पर मुख्य मेहमान थे।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुनकर ने छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चाचा नेहरू को याद करते हुए बच्चों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देश के भविष्य के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल तुलसीराम कुमावत और समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।