एकलव्य एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल सरसडी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजन
केकड़ी 14 नवंबर (केकड़ी पत्रिका अम्बा लाल गुर्जर) निकटवर्ती ग्राम सरसडी में एकलव्य एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुई विद्यालय निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के सामने पुष्प समर्पित कर बाल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की ।

विद्यालय निदेशक महोदया ने इनके जीवन पर प्रकाश डाला वे बालक और बालिकाओं से विशेष स्नेह और स्वयं को चाचा नेहरू कह कर बुलाने पर जोर देते थे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 15 स्टॉल लगाई गई विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा ,आशा वर्मा, आयुषी नामा,आशा कुमारी लौहार ,चंदा महावर, ,खुशबू लोधा , खुशबू चौधरी ,प्रीति गुर्जर,ज्योति शर्मा, किशन लाल गुर्जर, छीतर मल माली आदि मौजूद थे।