आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में मनाया बाल दिवस
बघेरा, 14 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे में शुक्रवार को आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधान मन्त्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी जी चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन कर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किए गए । उसके पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा उनकी जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किए गए । आदर्श विद्या निकेतन शिक्षण संस्थान की सचिव श्रीमती रजनी चौहान, श्री सुखलाल योगी व प्रधानाध्यापक श्री बच्छराज शर्मा द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता भारत के प्रथम प्रधानमंत्री , विश्व को पंचशील के सिद्धांत देने वाले एवं बच्चों से प्रेम रखने वाले चाचा नेहरू के प्रेरणास्पद योगदान स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका एवं उनके दृढ़ संकल्प से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पानी पूरी भेलपुरी, नमकीन चाट, आलू छोले चाट, इडली डोसा व खीर बनाई और स्टाल लगाकर बाल मेले का आनंद लिया। इस समारोह में शाला परिवार के श्री अशोक कुमार शुक्ला, श्री सीताराम सैनी, श्री ओमप्रकाश सैनी, श्री अमरचंद बैरवा, श्रीमती कृष्णा राठौड़, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती सोनू कुमारी राठौड़ , श्रीमती सीना जाट, श्रीमती गुड्डा रेगर , श्रीमती पिंकी रेगर,श्रीमती गीता देवी हाडा उपस्थित थे।

विद्यार्थियों सहित शाला परिवार के सभी सदस्यों ने जवाहरलाल नेहरू भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की। कार्यक्रम का संचालन श्री जाहिद हुसैन द्वारा पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से बताते हुए किया गया।