प्रज्ञा विकास शिक्षण संस्थान द्वारा बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
केकड़ी 14 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर में प्रज्ञा विकास शिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।निदेशक सुनील भाटी ने बच्चों को पंडित नेहरू जी के जीवन से जुड़ी बातो का परिचय करवाया इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्वादिस्ट स्टाल लगाकर बाल मेले को और निखार दिया।
असफिया ने मोमोज़, राधिका ने पापड़ देवांश सूरज से जनरल स्टोर, खुशी ने पास्ता, अंशु नीरज ने फ्रूट, शिवानी ने पोहे, विष्णु ने भेल पूरी, राघव ने गेम जोन, संगीता ने चने, ऋषि ने आलू चिप्स, पायल ने पकोड़ी, राजाराम ने पानी पूरी आदि स्टाल लगाकर सब का मन मोह लिया।