जिला प्रमुख ने उत्तर प्रदेश राज्य के एक्सपोजर विजिट हेतु 40 सदस्य दल को हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना
कुशायता, 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राजस्थान सरकार वार्षिक कार्य योजना अनुसार सभी जिलों के जन प्रतिनिधिगण को राज्य एवं राज्य के बाहर की भौगोलिक विविधताओं के साथ अन्य जिलों के प्रदर्षनीय उत्कृष्ट कार्य नवाचार प्रक्रियाओं के सरलीकरण और जनसामान्य को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से राज्य के विभिन्न हिस्सों के कार्यो से अवगत कराते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग सहित पॉच संबंधित विभागो के प्रदर्षन में विकास कार्य हेतु विजिट कराया जाना निर्धारित था।
इस हेतु ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों के नवाचारो व प्रकियाओं के समझने के लिए 40 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेष राज्य के एक्सपोजर विजिट हेतु रवाना हुआ। जिसे जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा तथा राम प्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।