टीबी विजेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सावर, 13 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर ब्लॉक, जिला अजमेर के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज टीबी विजेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिरामल स्वास्थ्य संस्था एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के संयुक्त तत्वावधान में, ग्लोबल फंड द्वारा पोषित एवं KHPT के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत संपन्न हुआ।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय में टीबी (क्षय रोग) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मरीजों को समय पर जांच व पूर्ण इलाज के लिए प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम में उन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो पहले टीबी से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं ,जिन्हें “टीबी विजेता” कहा जाता है।

प्रशिक्षण के दौरान इन विजेताओं को यह बताया गया कि वे किस प्रकार समाज में टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर सकते हैं और अन्य मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित कर सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर टीबीएचवी संदीप, पिरामल स्वास्थ्य से राजीव तथा जिला समन्वयक पवन पालीवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।