हरित सोच, स्वच्छ सृजन : एक स्थायी विश्व के लिए रचनात्मक समाधान थीम पर आधारित दो दिवसीय इनोआर्ट फेस्ट 2025 का आयोजन
बिजयनगर 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) सुधार के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय मे छात्र परिषद के तत्त्वधान में 12 से 13 नवंबर को दो दिवसीय इनोआर्ट फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया l प्रथम दिवस वैज्ञानिक सोच , रचनात्मक अभिव्यक्ति से ओतप्रोत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ l इस प्रदर्शनी मे आये हुऐ विद्यालय तथा कॉलेज के 124 विधार्थियो ने वर्किंग और नॉनवर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया ।

आयोजन के मुख्य अतिथि कार्तिकेय शर्मा, डॉ पंकज धनोपीया, डॉ कल्पना अग्रवाल, डॉ राज नवाल थे l वर्किंग मॉडल मे प्रथम स्थान नवोदय विद्यालय, दूसरा स्थान श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर तीसरा स्थान जिंक स्कूल ने प्राप्त किया तथा नॉन वर्किंग मॉडल मे प्रथम स्थान गाँधी स्कूल गुलाबपुरा दूसरा स्थान जिंक स्कूल तथा तीसरा स्थान श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर ने प्राप्त किया ।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शन स्कूल लेवल मे प्रथम स्थान गाँधी स्कूल गुलाबपुरा दूसरा स्थान जिंक स्कूल तथा तीसरा स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्राप्त किया ,आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शन कॉलेज लेवल मे प्रथम स्थान श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर दूसरा स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय गुलाबपुरा तथा तीसरा स्थान श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर ने प्राप्त किया ,दूसरे दिन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी , इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वैभव गर्ग (कोरियोग्राफर), देवान्शु आर्य(कोरियोग्राफर), ऋतु नवाल (समाजसेवी) थे l इस प्रतियोगिता मे आये हुऐ विद्यालय तथा कॉलेज के 66 विधार्थियो ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया , इस प्रतियोगिता मे स्कूल लेवल मे प्रथम स्थान श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल बिजयनगर, दूसरा स्थान जिंक स्कूल तथा प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल बिजयनगर ,तीसरा स्थान जवाहर नवोदय ने प्राप्त किया ।

कॉलेज लेवल मे प्रथम स्थान रूपी देवी महिला महाविद्यालय मांडल, दूसरा स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय गुलाबपुरा ने प्राप्त किया l महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने सभी का धन्यवाद देते हुए आयोजन की सराहना की l कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागीयों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए ।
