13 November 2025

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब के अंतर्गत SIR (Special Intensive Revision) जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

0
IMG-20251113-WA0026

केकड़ी 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर की रिपोर्ट) राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) के अंतर्गत SIR (Special Intensive Revision) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किरोड़ी लाल मीना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी श्री कैलाश जोशी एवं श्री सत्यनारायण शर्मा ने विद्यार्थियों को SIR (Special Intensive Revision) के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं इसके महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस अवसर पर SVEEP प्रभारी श्री जयकान्त शर्मा ने विद्यार्थियों को SIR नामांकन फॉर्म भरने की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने घर-परिवार, मित्रों एवं पड़ोसियों के कम से कम 10 SIR नामांकन फॉर्म पूर्ण करवाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाएं। कार्यक्रम में सह-आचार्य श्री चेतन लाल रेगर ने विद्यार्थियों को SIR नामांकन के लिए प्रेरित किया l

Oplus_16908288

कार्यक्रम की व्यवस्था ELC संयोजक श्री शहज़ाद अली द्वारा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आनंद पाराशर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्य सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page