डॉ.प्रदीप गर्ग ने श्री पी.के.वी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में संभाला कार्यभार
विजयनगर 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/संवाददाता तरनदीप सिंह) भूतपूर्व वरिष्ठ चिकित्सक SMS हॉस्पिटल जयपुर एवं PBM हॉस्पिटल बीकानेर रहे डॉ. गर्ग को बाल चिकित्सा क्षेत्र में 40 वर्षों का अनुभव है।अस्पताल प्रबंधन ने उनका फूलों की माला और बुके से स्वागत किया।अब वे प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बच्चों को अपनी सेवाएं देंगे।यह कदम विजयनगर क्षेत्र के बच्चों के लिए बनेगा स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संबल।
