अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल महाराज का केकड़ी आगमन
- नवनिर्मित रामद्वारा भवन का किया अवलोकन, निर्माण कार्य पर जताई संतुष्टि
केकड़ी, 13 नवंबर 13 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/वरिष्ठ दिनेश वैष्णव)
अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल महाराज एवं रामस्नेही संत भंडारी जग वल्लभ महाराज का 12 नवंबर को लगभग रात्रि 8 बजे केकड़ी आगमन हुआ।
गुरुवार प्रातः आचार्य श्री ने पुरानी केकड़ी स्थित 200 वर्ष पुराने रामद्वारा का जीर्णोद्वार कार्य का पूर्ण रूप से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता, कारीगरी एवं संपूर्ण निर्माण प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। आचार्य श्री ने निर्माण कार्य से जुड़ी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए भवन निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

आचार्य श्री के साथ पधारे संत भंडारी जग वल्लभ महाराज ने बताया कि यह विशाल एवं भव्य रामद्वारा भवन रामस्नेही संप्रदाय पीठाधीश्वर स्वामी रामदयाल महाराज के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस भवन निर्माण की संपूर्ण लागत राशि आचार्य श्री के ही द्वारा वहन की जा रही है, तथा किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत भामाशाह या दानदाता से आर्थिक सहयोग स्वीकार नहीं किया गया है। भवन का अवलोकन करने के पश्चात आचार्य श्री ने कहा कि “रामद्वारा भवन अत्यंत सुंदर, भव्य एवं भावनात्मक रूप से प्रेरणादायी स्वरूप ले रहा है। यह भवन केकड़ी नगर के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।” उन्होंने स्थानीय समिति और निर्माण में जुटे सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उनके परिश्रम की प्रशंसा की।

इस अवसर पर रामद्वारा सत्संग समिति के व्यवस्थापक आनंदीराम सोमानी ने आचार्य श्री को भवन निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। अवलोकन के दौरान समिति की ओर से निरंजन तोषनीवाल,पुरुषोत्तम माली, आनंदीराम सोमानी, हरिराम विजय, तुलसी राम विजय, गंगाराम माली शंकर माली पेंटर ,अभिषेक बसेर एवं दिनेश वैष्णव उपस्थित रहे।
आचार्य श्री के आगमन एवं निरीक्षण से रामस्नेही संप्रदाय के भक्तों में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण रहा। भक्तजनों ने इसे केकड़ी के लिए एक धार्मिक और ऐतिहासिक क्षण बताया।