प्राचीन गणपति मंदिर दर्जी गली में अन्नकूट का हुआ आयोजन
बिजयनगर 12 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) स्थानीय दर्जी गली में स्थित प्राचीन गणपति भगवान के मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।

मंदिर से जुड़े विष्णु कुमार चौटिया ने बताया कि इस मौके पर प्रथम पूज्य रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया तथा सांय चार बजे महाआरती के पश्चात कदम भाग और अक्षय का भोग लगा कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महिला पुरुष और श्रद्धालु तथा रामायण मंडल के सदस्य मौजूद रहे।