नगर पालिका विजयनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत सामाजिक अंकेक्षण बैठक सम्पन्न
बिजयनगर 12 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) नगर पालिका विजयनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण 2024-25 प्रक्रिया को लेकर 11 नवंबर 2025 को 3 सदस्यीय टीम द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक अंकेक्षण कमेटी का गठन किया गया तथा गठित कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा भी संपन्न हुई।इसी क्रम में 13 नवंबर 2025 को वार्ड सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

इस सभा में अध्यक्ष महोदय, समस्त पार्षदगण एवं योजना के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बैंक प्रतिनिधि, संबंधित ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि, तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी इस वार्ड सभा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है।मुख्य वार्ड सभा का आयोजन —स्थान: नगर पालिका कार्यालय, बिजयनगर दिनांक: 13 नवंबर 2025 समय: प्रातः 10:30 बजेनगर पालिका प्रशासन ने सभी संबंधित पक्षों से समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है