ग्राम पंचायत कुशायता एवं गोरधा में छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरण रैली
- मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
सावर /कुशायता 12 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एस.आई.आर.) 2026 के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत कुशायता एवं गोरधा सहित आसपास के क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आमजन को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
यह रैली अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) राम प्रकाश के निर्देशानुसार आयोजित की गई। रैली प्रातः 10:30 बजे राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरधा से प्रारंभ होकर बलाई मोहल्ला मीणा मोहल्ला जैन मोहल्ला वैष्णव मोहल्ला राजपूत मोहल्ला सेन मोहल्ला बारेट मोहल्ला भील मोहला मार्गों से होते हुए पंचायत मुख्यालय पहुँची।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता सुमित कुमार, चेतन कुमार मीणा हंसराज मीणा ग्राम पंचायत गोरधा के बी.एल.ओ. गोपाल मीणा व घीसा लाल मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी जैन, किस्मत सेन, मंजू देवी बलाई, रामराशि वैष्णव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर बी.एल.ओ. गजराज सिंह मीणा, हिम्मत सिंह शक्तावत, एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भागचन्द माली, रामस्वरूप कुमावत, प्रेमराज जाट, बदीचंद गुर्जर आदि ने भी इस रैली में सहभागिता की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नोरती देवी खाती, सावरी देवी खारोल, जसोदा देवी जाट, उर्मिला जैन, संतरा कहार, आशा पाराशर आदि उपस्थित रहे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बी.एल.ओ. कर रहे घर-घर सत्यापन
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) के तहत विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य बुधवार को जोर-शोर से जारी रहा। ग्राम पंचायत कुशायता एवं गोरधा क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और पात्र नागरिकों को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत कुशायता क्षेत्र में बी.एल.ओ. गजराज सिंह मीणा (भाग संख्या 244), हिम्मत सिंह शक्तावत (243), भागचन्द माली (241), रामस्वरूप कुमावत (242) तथा प्रेमराज जाट (245) सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वहीं ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र में गोपाल मीणा (266), घीसालाल मीणा (267) तथा बर्दीचन्द गुर्जर (265) अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर मतदाता सत्यापन का कार्य कर रहे हैं।
अभियान के तहत सभी बी.एल.ओ. प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 8–9 बजे तक नागरिकों के घर-घर जाकर पात्रता का सत्यापन कर रहे हैं। यह विशेष अभियान 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ तथा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपने नाम की जाँच कर आवश्यक संशोधन या नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सहयोग करें।