12 November 2025

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर लगाया स्वास्थ्य शिविरः मरीजों को मिली चिकित्सा सेवाएं और जांच की सुविधा, योजनाओं की दी जानकारी

0
IMG-20251112-WA0016

आसींद 12 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती ‘जनजाति गौरव वर्ष’ के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं और विभिन्न जांचें उपलब्ध कराई गईं।खंड ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीतम गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर डॉ. भूपेंद्र भोजवानी, डॉ. नीलम खटवानी, डॉ. राजेंद्र मीणा, डॉ. राकेश दरिया, डॉ. ललित पायक, डॉ. आदब अगवाणी, डॉ. पूजा गढ़वाल यतीश टेलर नरेन्द्र कुमार मुकेश डांगी प्रहलाद खटीक सहित सभी चिकित्सा कर्मचारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ तकनीकी सहायक सुखदेव कुमावत ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया गया। इसमें मधुमेह, बीपी, टीबी, पीलिया, एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की जांच, एक्स-रे और टीकाकरण सहित कई प्रकार की लैब जांचें की गईं।शिविर में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को लाडो प्रोत्साहन योजना, टीबी मुक्त भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, 23 नवंबर को होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम और आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जाकिर खान ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को संबंधित कर्मचारियों के माध्यम से कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page