‘ग्राम विकास अधिकारी संघ’ उप शाखा सावर के चुनाव हुए सम्पन्न
सावर 12 नवंबर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा सावर के निर्वाचन चुनाव कराये गए हैं जिसमें चुनाव का आयोजन किया गया है।

बुधवार को ग्राम पंचायत गुलगांव में बुधवार को निर्वाचन अधिकारी सतपाल चोधरी शिवराज धाकड़ सुभाष बडालिया के सान्निध्य में सम्पन्न कराये गए हैं।जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया| हेमराज मीणा ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिह राठौड़ ब्लॉक महामंत्री, मंनजीत सिह चोधरी,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी जिला प्रतिनिधि,राहुल बेरवा,ग्राम पंचायत पिपलाज कार्यकारिणी सदस्य ,किशन माली ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया।