शुद्ध मतदाता सूची ही सशक्त लोकतंत्र का आधार है :- आशीष सांड
बिजयनगर 09 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण) की कार्यशाला का आयोजन झुंझनू जिले की मांडवा विधान सभ पर इस कार्यशाला का आयोजन रखा गया ! इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जयपुर संभाग के सहप्रभारी व भाजपा अजमेर देहात के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड थे।
आशीष सांड द्वारा कार्यशाला कि प्रस्तावना रखते हुए कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची का गहन प्रशिक्षण व पुर्ननिरिक्षण में अपना सहयोग देने क्षेत्र में नए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने तथा वह चुनाव आयोग के BLO का सहयोग करने का आह्वान किया,।व प्रत्येक बूथ पर सजक व जागरुक रहते हुए 2002 की मतदाता सूची में 2025 की मतदाता सूची का मिलान कर जो नाम नहीं है पुनः जोड़ने और जो लोग नहीं रहते हैं उनकी जानकारी उपलब्ध करा कर हटाने में नई फोटो उपलब्ध कराने तो निवेदन करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों को मानते हुए BLO के कार्य में सहयोग करने का निर्देश देते हुए मतदाता सुचि तैयार करवाने के लिए कहा।

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का नारा बुलंद करते हुए स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम मे हर्षित कुलहरी जिला अध्यक्ष भाजपा झुंझुनूं ,नरेंद्र सिंह पूर्व सांसद व विधायक माड़वा,सुभाष पुनिया जिला संयोजक,भूपेंद्र सिंह सह संयोजक ,अजमेर के पूर्व उपजिला प्रमुख टीकम चौधरी मौजूद थे।