बिंसुदनी में अजीतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अजीतनाथ मण्डल विधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कुशायता 09 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम बिंसुदनी स्थित श्री अजीतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को अजीतनाथ मण्डल विधान का भव्य आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगम्बर जैन समाज के किशनलाल जैन, सम्पतलाल जैन बाबु लाल जैन शम्भू कुमार जेन नमीचन्द जैन नोरत कुमार जेन संजयकुमार जैन (निवासी बिंसुदनी) का विशेष सहयोग रहा। ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में इस अवसर पर समाज के अनिल जैन, मूलचंद जैन, नेमीचंद जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधान के दौरान भक्तों ने जैन धर्म के आराध्य भगवान अजीतनाथ की आराधना की तथा मंगल पाठ एवं पूजन किया गया। ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के बिसुदनी में कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।