10 November 2025

प्री-लिटिगेशन लोक अदालत में लाखों के विवाद राजीनामे से सुलझे,अवार्ड पंचाट जारी

0
IMG-20251109-WA0018

विजयनगर 09 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) तालुका विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायालय परिसर बिजयनगर में शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष प्री–लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर के सचिव महोदय के निर्देशानुसार संपन्न हुई।

लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मीनाक्षी नाथ की अध्यक्षता में गठित प्रो–बोनो बेंच के समक्ष बैंक ऑफ बड़ौदा, विजयनगर व बरल शाखा के प्री–लिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत किए गए।बेंच द्वारा बैंक अधिकारियों और ग्राहकों के मध्य सौहार्दपूर्ण संवाद एवं समझाइश के माध्यम से प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण कराया गया। न्यायालय में मुकदमा दर्ज होने से पहले ही लोक अदालत की भावना के अनुरूप राजीनामा करवाते हुए प्रकरणों को समाप्त किया गया। इस विशेष लोक अदालत में लाखों रुपये के बैंक ऋण संबंधी मामलों का प्री–लिटिगेशन स्तर पर ही निस्तारण कर अवार्ड (पंचाट) जारी किया गया।

प्रकरणों के आपसी समझौते से सुलझने पर पक्षकारों ने राहत महसूस करते हुए बेंच का आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है, जिसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।12 से 15 नवंबर तक मध्यस्थता शिविर का आयोजन,श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, ब्यावर के निर्देश पर न्यायालय परिसर विजयनगर में 12 से 15 नवंबर 2025 तक मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें— पूर्व के असफल मध्यस्थता प्रकरण पुनः सुनवाई हेतु लिए जाएंगे आपसी सहमति से विवाद समाधान का अवसर दिया जाएगा अदालत का समय, पैसा और मानसिक तनाव दोनों की बचत होगी,तालुका विधिक सेवा समिति ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोक अदालत व मध्यस्थता का लाभ उठाने की अपील की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page