जवाजा में विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर द्वारा नशा मुक्ति एवं मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन
- नशे से दूर रहने और मध्यस्थता की जानकारी दी गई
ब्यावर, 8 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश ब्यावर दिनेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर के निर्देशन में 08/नवम्बर/2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजियावास(जवाजा, ब्यावर) में एक विधिक जागरूकता एवं नशा मुक्ति कैम्प “SAY NO TO DRUGS” का आयोजन किया गया। मोनिका चौधरी, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रमांक–एक, ब्यावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा न केवल जीवन को अंधकारमय बनाता है, बल्कि समाज की प्रगति में भी बाधक है।
उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासित जीवन जीने का आग्रह किया। श्रीमान प्रवीण शंकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्यावर द्वारा भी उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और आमजन को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणाम तथा उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नेमी चंद यादव ने भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पुलिस थाना जवाजा के एसओ श्री महादेव ने भी विद्यार्थियों को नशे से बचने का संदेश दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा उसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज पर विपरीत प्रभाव डालता है और युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य को नष्ट कर देता है। विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि वे सदैव नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें।
मोनिका चौधरी ने विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्परिणाम तथा उसके बचाव के संबंध में बनाए पोस्टर्स, चित्रों, निबंधों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया इस अवसर पर मोनिका चौधरी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर द्वारा करवाई जाने वाली मध्यस्थता की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय परिसर, ब्यावर में 12 से 15 नवम्बर 2025 तक मध्यस्था का विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों जैसे चेक बाउंस, भरण-पोषण, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन आदि का निस्तारण किया जाएगा।