आशीष सांड बने”विशेष गहन पुनरीक्षण” (SIR) अथवा मतदाता सूची शुद्धिकरण मे जयपुर संभाग के सह प्रभारी
बिजयनगर 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में “विशेष गहन पुनरीक्षण” (SIR) अथवा मतदाता सूची शुद्धिकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी के निर्देशानुसार पार्टी की ओर से इस अभियान की मॉनिटरिंग हेतु राजस्थान मे संभाग स्तरीय पर्यवेक्षक, प्रभारी , व सहप्रभारी का नियुक्ति की गई!
जयपुर संभाग मे पर्यवेक्षक श्री राव राजेन्द्र जी (सांसद, जयपुर देहात)
प्रभारी कैलाश वर्मा- विधायक,सह-प्रभारी पुनीत कर्णावत
सीताराम पोसवाल , आशीष सांड को सहप्रभारी नियुक्त किया गया ! इस इस अवसर पर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद व्यापित करते पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड को बधाइयां दी गई ।
इस मौके पर आशीष सांड द्वारा बताया गया कि SIR कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में अंकित की गयी सभी जानकारियों की जांच करेंगे । कृपया किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी प्रारूप में भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराये। जिससे मतदाता सूची को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित बनाया जा सके ।