विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित- जिला निर्वाचन अधिकारी
बिजयनगर 08 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर मे 8 नवंबर को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के अंतर्गत आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर से चांग गेट तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, प्राचार्य सनातन धर्म महाविद्यालय डॉ. रेखा मंडोवरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
रैली में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, स्काउट-गाइड व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा आमजन को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करवाने एवं जागरूक मतदाता बनने का संदेश दिया।कलेक्टर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो तथा कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे।जिलेभर में इसी क्रम में जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं।