विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत निर्वाचन क्षेत्र का किया अवलोकन
ब्यावर, 7 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) विधानसभा क्षेत्र ब्यावर – 103 के भाग संख्या 61, 62, 63 एवं 64 के निर्वाचन क्षेत्र का अवलोकन आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमल राम मीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह द्वारा किया गया।अवलोकन के दौरान उपस्थित बी.एल.ओ. गोपाल सिंह, शशिकला, सैयद इफ्तिखार अली नकवी एवं गजेन्द्र नोगिया सहित सम्बंधित वॉलिंटियर्स को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
निर्देशों में मुख्य रूप से —गणना प्रपत्र स्पष्ट एवं स्वच्छ रूप में भरा जाए।भरवाये जा रहे मतदाता के नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ्स चिपकाए जाएं।गणना प्रपत्र केवल मतदाता स्वयं अथवा परिवार के सदस्य को ही दिया जाए।यदि मतदाता घर पर उपस्थित नहीं मिले अथवा घर पर ताला मिले तो कम से कम 3 बार संपर्क करने का प्रयास अनिवार्य रूप से किया जाए।मतदाताओं की प्रविष्टि बीएलओ एप पर अधिकतम दर्ज की जाए तथा वर्ष 2002 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम दर्ज रहा है, उनके पुत्र/पुत्री आदि की भी मैपिंग में प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदाताओं को प्रमाण-पत्र साक्ष्य कम से कम उपलब्ध कराने पड़े।जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य पूर्ण शुद्धता, पारदर्शिता और निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप समयबद्ध रूप में संपादित किया जाना सुनिश्चित करें।