9 November 2025

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् रन एवं वंदेमातरम् थीम पर आधारित सांस्कृतिक जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
Screenshot_2025-11-07-17-37-26-41_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् रन एवं वंदेमातरम् थीम पर आधारित सांस्कृतिक जिला स्तरीय कार्यक्रम केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर दिनांक 7 नवम्बर 2025 आयोजित किये गए। वंदे मातरम् रन जिसका स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से महाराणा प्रताप सर्किल तक समय प्रातः 7.30 बजे आयोजित की गई जिसमें शहर के आम नागरिक,युवा,विद्यार्थी तथा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।

इस देशभक्ति के कार्यक्रम में लगभग 300 से 400 लोगों ने अपनी जन-भागीदारी निभाई तथा जिसके साथ ही सायं 4 बजे वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरपालिका रंगमंच केकड़ी में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत वंदेमातरम् गायन से हुआ इसी दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम में माननीय पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, अति. जिला कलक्टर केकड़ी व उपखण्ड़ अधिकारी केकड़ी, पुलिस उपाधीक्षक केकड़ी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page