केशव बाल विद्या मंदिर सथाना में वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगाँठ मनाई गई
बिजयनगर 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) केशव बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, सथाना में राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गान किया और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
विद्यालय निदेशक श्री जगदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि 7 नवम्बर 1875 को श्रद्धेय बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की रचना की गई थी, जो भारत की स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा बना और आज भी देश को अखंड बनाए रखने की भावना को सशक्त करता है।कार्यक्रम में विद्यालय संचालक श्री महिपाल सिंह राठौड़ सहित स्टाफ सदस्य राजू लाल गुजर, सत्यप्रकाश शर्मा, पुष्पा कंवर, पिंकी सेन, प्रियंका गर्ग, तमन्ना कानावत, शिमला माली, लीला माली, पूजा प्रजापत, अंजली पंवार, अवंतिका पंवार, गुनगुन साहू, सुरमा रेबारी, अल्का सेन एवं अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ हुआ।