सरदार सिंह की ढाणी की चंचल कंवर राठौड़ ने एमबीबीएस परीक्षा पास कर रचा इतिहास
बांदनवाड़ा 07 नवम्बर केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) मेहनत और लगन से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है, इसका जीवंत उदाहरण पेश किया है सरदार सिंह की ढाणी निवासी भगवान सिंह राठौड़ की बेटी चंचल कंवर राठौड़ ने चंचल कंवर ने हाल ही में एमबीबीएस परीक्षा पास कर प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर में प्रवेश पाया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।चंचल कंवर के पिता भगवान सिंह राठौड़ वर्तमान में अजमेर RTO ऑफिस में यातायात सलाहकार का कार्य करते हैं।
परिवार की आर्थिक व सामाजिक जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। माता-पिता के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग से चंचल ने कठिन परिश्रम और निरंतर अध्ययन के बल पर यह मुकाम हासिल किया।अपनी सफलता पर चंचल कंवर ने कहा, “यह उपलब्धि मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत से संभव हुई है। मेरा सपना है कि भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनकर समाज और ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा करूँ।”गांव में जैसे ही यह खबर पहुँची, चारों ओर खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर और बधाइयाँ देकर चंचल कंवर का स्वागत किया। यह उपलब्धि ग्रामीण अंचल की उन बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनी है, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद ऊँचे लक्ष्य हासिल करने का सपना देखती हैं।