श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में “विकसित भारत 2047” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
बिजयनगर 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में “विकसित भारत 2047” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक लेखन के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा भारत के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को अभिव्यक्त करना था।प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

मूल्यांकन के पश्चात तीन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया —प्रथम स्थान : नेहा कुमावत (बी.ए. भाग द्वितीय, सेमेस्टर चतुर्थ)द्वितीय स्थान : पीयूष कुमार (बी.ए. भाग द्वितीय, सेमेस्टर चतुर्थ)तृतीय स्थान : शिवानी शर्मा (बी. एस सी भाग प्रथम, सेमेस्टर द्वितीय)महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।