वंदे मातरम्’ की अमर प्रेरणा: गोरधा बना ‘राष्ट्रगीत उद्घोष’ का केंद्र
कुशायता 07 नवंबर 2025(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वें रचना वर्ष के मौके पर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय शुक्रवार को देशभक्ति के जोश से गूंज उठा। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरधा में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में लगभग 350 छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गाया।
विद्यालय के व्याख्याता चेतन कुमार रेगर और मुकेश कुमार खाती ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम की भावना को हर दिल में जगाना है। कार्यक्रम के दौरान “आज हेलो नहीं, वंदे मातरम् बोलो” प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट राष्ट्रगीत प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता हंसराज मीणा, सुमीत कुमार बलाई, घीसा लाल मीणा, ग्राम पंचायत प्रशासक पपीता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी किशन माली, कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा, चेतन मीणा व प्रदीप झारोटिया सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जब पूरा परिसर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।