राज्यपाल पुरस्कार अभिषंसा शिविर से लौटे कुशायता के स्काउट्स
कुशायता 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार अभिषंसा शिविर 2025-26 का समापन पुष्कर घाटी (अजमेर) में हुआ। शिविर 4 नवम्बर से 7 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया गया।ग्राम पंचायत कुशायता के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्काउट प्रभारी एवं स्थानीय संघ सचिव कामड राम रैगर के नेतृत्व में छात्र ओम प्रकाश खारोल, मनीष, विकास, सागर और लक्ष्मण खारोल ने भाग लिया।
शिविर में स्काउट्स ने एडवेंचर, गांठ बंधन, लेआउट लेसिंग, साहसिक कार्य और विपरीत परिस्थितियों से निपटने के कौशल सीखे। समापन समारोह में प्रतिभागियों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।शिविर पूर्ण कर शुक्रवार को सभी स्काउट छात्र अपने गाँव कुशायता लौटे, जहाँ ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन किया।