नवंबरराष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वें रचना वर्ष पर भारत विकास परिषद ने किया सामूहिक गायन कार्यक्रम
केकड़ी, 7 नवम्बर 2025 (केकड़ी पत्रिका/दिनेश वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150वें वर्ष के पावन अवसर पर आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद सदस्यों ने विद्यालय की प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर छात्राओं के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान का गायन किया।इस अवसर पर परिषद शाखा के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद पारीक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवम्बर 1875 (कांतलपाड़ा, बंगाल) में की थी।

यह गीत राष्ट्रप्रेम, स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस राष्ट्रीय गीत की महत्ता हर व्यक्ति तक पहुंचे।कार्यक्रम में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमन पाठक एवं शिव शंकर राठौड़ व विद्यालय परिवार के शिक्षक ,अध्यापिकाएं एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाश चंद जैन शाखा सचिव रामनिवास जैन,सदस्य भगवान माहेश्वरी महावीर प्रसाद पारीक, आदित्य उदयवाल, महिला संयोजिका अंजू विजय, शांता माहेश्वरी, रेखा मंत्री, राधा विजय और सरिता विजय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।