एसडीएम मसूदा की अध्यक्षता में सुपरवाइजर एवं पी ई ईओ से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक का किया आयोजन
मसूदा 06 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी दीपशिखा एसडीएम मसूदा की अध्यक्षता में आज पंचायत समिति सभागार में विधानसभा क्षेत्र मसूदा 104 के समस्त सुपरवाइजर एवं पी के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गणना प्रपत्र विवरण संतान प्ररोजनी मैपिंग इत्यादि कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही बैठक के उपरांत द्वितीय चरण के गणना प्रपत्र बीएलओ रजिस्टर एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।
इस दौरान बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारीत, सुपरवाइजर एवं पीओ को फील्ड में जाकर बीएलओ को संबलनप्रदान करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए इस दौरान बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मसूदा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिनाय almt लोकेश कुमार वर्मा दयानंद मारू दयाराम नायक अजय कुमार शर्मा एवं चुनाव शाखा के कार्मिक गण उपस्थित रहे।