राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
केकड़ी 06 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इनमे से वंदेमातरम् रन एवं वंदेमातरम् थीम पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर दिनांक 7 नवम्बर 2025 को आयोजित किये जायेंगे जिसके संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में आज प्रातः 12 बजे एक बैठक आयोजित की गई।
निम्न कार्यक्रम आयोजित होने है
वंदे मातरम् रन जिसका स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से महाराणा प्रताप सर्किल तक समय प्रातः 7.30 बजे तथा वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका स्थान नगरपालिका रंगमंच केकड़ी समय सायं 4 बजे आयोजित किए जाने है। इसके प्रभावी आयोजन हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही अपील की गई शहर के समस्त आम नागरिक,युवा,विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में निम्न अधिकारी उपस्थित रहे उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, थानाधिकारी सदर केकड़ी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग केकड़ी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी उपस्थित रहें।
l
लाल